वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
केपीएल सीजन टू का डीएम तुषार सिंगला व एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया । साथ ही खिलाड़ियों से परिचय किया। मालूम हो कि किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में होने वाले किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन टू का आगाज हो गया है।रूईधासा मैदान को सजाया गया है और दर्शकों की सुविधा के लिए कई गैलरियां बनवाई गई है। बिहार के बड़े टूर्नामेंट के रूप में पहचान बनाने वाला यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाता है।सीजन टू में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है।प्लेइंग 11 में जिले के 07 और बिहार राज्य रणजी एवं राज्य स्तरीय 04 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान डीएम तुषार सिंगल ने कहा कि केडीसीए के सेक्रेटरी और सभी मेंबर को बधाई के पात्र है और हमारे जिले के कोई बीचो-बीच जो प्रमुख मैदान है । काफी मात्रा मैं यहां की जनसंख्या इस मैदान में आती है तो मैं उनके लिए शांतिपूर्वक इस खेल का लुफ्त उठाएं। केपीएल मैनेजमेंट कमिटी में सचिव परवेज आलम उर्फ़ गुड्डू ने कहा कि हमने पिछले वर्ष आईपीएल सीजन वन का आगाज करवाया था और स्थानीय लोगों का काफी सपोर्ट मिला जिसके कारण हमने केपीएल सीजन टू का भी आगाज करवाया ।
उन्होंने बताया कि सीजन टू में कुल 10 टीम हिस्सा लिए हैं और यह एक महीना तक लगातार मैच खेला जाएगा । आज ओपनिंग मैच है । जो किशनगंज सुपर किंग और किशनगंज टाइटंस के बीच 21 ओवरों का मैच खेला जाएगा 17 को फाइनल मैच है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा इंतजार में हमारे चारों तरफ वालंटियर भी मौजूद रहेंगे । इस मौके पर केपीएल मैनेजमेंट कमिटी में सचिव परवेज आलम उर्फ़ गुड्डू,चेयरमैन दीपक शर्मा,कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार श्यामसुखा,ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रमोद कुमार,एक्जीक्यूटिव मेंबर फैज सहित सैकड़ो दर्शन मौजूद थे।























