वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
पुराना खगड़ा वार्ड नंबर-20 में 24 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने शिलान्यास किया। वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शफी अहमद ने बताया हमारा वार्ड विकास कार्य की ओर है। आज हमारे नगर वार्ड- 20 अंतर्गत “बारहघारिया मुख्य सड़क मुजबूर रहमान के घर से मसीह-उज-जमा के घर तक भाया कुरहानु क़िबला के घर तक कुल 24 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक और पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के द्वारा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शिलान्यास किया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। वहीं वार्ड वासी पेवर ब्लॉक और पीसीसी सड़क निर्माण होने से खुश दिखे और वार्ड पार्षद एवं मुख्य पार्षद को धन्यवाद दिया।
वही मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम में अताउर रहमान,मुजुबूर रहमान, मसीह उज जमा, संजय रॉय,अहमद रजा, मो. माहिर, मो.इरफ़ान, मो.करीम, मो. अंजार,मो.तमन्ना,मो.सोहेल, इश्तियाक अहमद, मो.खलील,मो. मजरुल,मो.इनताज़,हयात हासमी,मो.सलाउद्दीन,मो.साहेब, मो.जमीर, उबेद आलम, दिलशाद, मो. जुलकरनैन,मो. शफीक, मो. मुस्ताक एंव नगर जेई अभिषेक , संवेदक अमित उपस्थित थे।























