आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज मुख्यालय स्थित लालजी उच्च विद्यालय परिसर के खेल मैदान में चल रहे पद्मश्री कलावती देवी मेमोरियल 20-20क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को फाईनल मुकाबला तबरेज11रानीगंज बनाम मिर्जापुर एलेवन के बीच खेला गया।मिर्जापुर एलेवन टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए तबरेज एलेवन रानीगंज की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में टीम की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अमरेंद्र बाहुबली ने22बॉल पर82रन व राहुल हेलीकॉप्टर47रन की बदौलत सात विकेट के नुक़सान पर 351 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाबी पारी खेलने उतरी मिर्जापुर एलेवन के बल्लेबाजों ने काफ़ी ख़राब खेल खेलते हुए 233रन पर ऑल आउट हो गया।
फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच अमरेंद्र बाहुबली,मेन ऑफ द सीरीज राहुल हेलीकॉप्टर को दिया गया, स्कोरिंग का कार्य अंशु ने किया वहीं कॉमेंटेटर का कार्य रणवीर मिश्रा,सादाब व मोमताज माही
ने निभाया,एम्पायरिंग सुमन झा व मदन दत्ता ने निभाया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालन में मोहम्मद इसराइल,तबरेज,मोहम्मद सदाव,मोहम्मद जुबेर ने किया।
मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य पार्षद रूपा देवी,उपप्रमुख कलानंद सिंह,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,राजद युवा जिलाध्यक्ष बसिरुद्दीन,पंकज सिंह,मयंक पासवान,आजाद जयसवाल,शम्भू यादव,गुड्डू मण्डल,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज पासवान, उपमुख्य पार्षद रणधीर पासवान,मिठ्ठू नायक,हैप्पी नायक मौजूद थे। विजय टीम को उप प्रमुख कलानंद सिंह के द्वारा₹15000 रूपया। एवं उप विजेता को मयंक पासवान के द्वारा 10000 दिया गया
फोटो कैप्शन- विजेता टीम को ट्राफी देते चेयरमैन एवं अन्य, तथा दुसरे में नगद राशि देते हुए अतिथि























