नजरिया न्यूज़, नरपतगंज/अररिया।
अररिया जिले के नरपतगंज अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी इम्तियाज आलम को निगरानी विभाग की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह दाखिल-खारिज के दौरान नाम और रकबा सुधार के एवज में अवैध रूप से घूस की मांग कर रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी, जिसके बाद टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया। शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व नियोजित योजना के तहत कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। टीम ने संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार मामले में आगे की जांच जारी है और दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।























