वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज 30दिसंबर।
समागम–2025 कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के क्षमतावर्द्धन के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रातःकाल जिला पदाधिकारी विशाल राज के नेतृत्व में सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा मॉर्निंग वॉक का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने अर्राबाड़ी स्थित डॉ. अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए महानंदा नदी तटबंध (सुरक्षा बांध) का अवलोकन किया।
डॉ. अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के समीप अवस्थित पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत में “प्रशासन आपके गांव” कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक प्रशासनिक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा अनेक मामलों का मौके पर ही हरसंभव निष्पादन किया गया।

किशनगंज, बिहार -रायपुर पंचायत में “प्रशासन आपके गांव” कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कैंप के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जमाबंदी से संबंधित मामलों, नाला निर्माण, जीविका योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार हेतु दी जाने वाली सहायता राशि सहित विभिन्न जनहित से जुड़ी समस्याओं को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों एवं प्रस्तुत समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर ही दिए गए, ताकि सभी मामलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा संचालित “प्रशासन आपके गांव” कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना, जमीनी स्तर की समस्याओं की पहचान करना तथा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
यह कार्यक्रम प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाने की दिशा में एक सशक्त एवं प्रभावी पहल सिद्ध हो रहा है।























