नजरिया न्यूज़ किसनगंज । ठाकुरगंज थाना पुलिस ने त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से ठाकुरगंज पहुँची एक युवती को सुरक्षित रूप से उसकी माँ एवं भाई के सुपुर्द किया। पुलिस को युवती के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही तत्परता दिखाते हुए आवश्यक सत्यापन एवं कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने युवती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसे थाने में सुरक्षित रखा तथा परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया। सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद युवती को सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया गया। इस मानवीय पहल से परिजनों ने राहत की साँस ली और किशनगंज पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ठाकुरगंज थाना पुलिस की यह कार्रवाई समाज में पुलिस के संवेदनशील और जिम्मेदार चेहरे को दर्शाती है। किशनगंज पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में निःसंकोच पुलिस से संपर्क करें।























