नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
दिनांक 11 दिसंबर 2026 को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, अररिया के दसवीं कक्षा के आवासीय (Hostel) छात्रों को शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक विकास के उद्देश्य से कोलकाता के लिए रवाना किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला यह भ्रमण छात्रों में ज्ञानवर्धन, संस्कार, अनुशासन एवं व्यवहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है। इस वर्ष भी छात्रों में उत्साह और ऊर्जा देखते ही बन रही थी।
भ्रमण के दौरान बच्चों को कोलकाता के कई महत्वपूर्ण स्थल दिखाए जाएंगे, जिनमें बेलूर मठ, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, तारामंडल, भारतीय संग्रहालय (Indian Museum), कोलकाता चिड़ियाघर तथा अन्य ऐतिहासिक, धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व के स्थान शामिल हैं। बेलूर मठ में बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके दर्शन और आध्यात्मिक विचारों से परिचित कराया जाएगा। वहीं दक्षिणेश्वर काली मंदिर में वे धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं की समझ को करीब से महसूस करेंगे।
तारामंडल एवं भारतीय संग्रहालय जैसे स्थान छात्रों में विज्ञान, इतिहास और अनुसंधान के प्रति रुचि को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चिड़ियाघर भ्रमण से जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवन के प्रति विद्यार्थियों की समझ बढ़ेगी। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसे भ्रमण छात्रों की पुस्तकीय पढ़ाई को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने में अत्यंत सहायक होते हैं।
यात्रा दल को विद्यालय परिसर से उत्साहपूर्वक रवाना किया गया। इस अवसर पर निदेशक संजय प्रधान एवं प्राचार्य डॉ. पाराशर त्यागी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सभी बच्चों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। दोनों शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से विद्यार्थियों का मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास होता है तथा वे नई चीज़ें सीखकर अपने अंदर आत्मविश्वास का संचार करते हैं।
भ्रमण दल का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अभिनंदन नौटियाल कर रहे हैं। उनके साथ हॉस्टल वार्डन श्री पंकज दूबे तथा सहयोगी राजेश गुप्ता, विकास ठाकुर और निलेश मंडल बच्चों की यात्रा के दौरान देखरेख और मार्गदर्शन करेंगे। विद्यालय ने सुरक्षा, भोजन, आवास और यात्रा से संबंधित सभी तैयारियाँ पहले ही पूरी कर ली थीं, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह भ्रमण बच्चों के जीवन में एक सकारात्मक और यादगार अनुभव जोड़ देगा। कुल मिलाकर, कोलकाता भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास और नई दुनिया को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होने जा रहा है।























