नजरिया न्यूज़, फारबिसगंज।
सीमा पार नेपाल के विराटनगर महानगरपालिका वार्ड 17 में इलाका प्रहरी कार्यालय रानी ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर 110 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मोहमद अकबर, निवासी विराटनगर महानगरपालिका वार्ड 17, के रूप में हुई है। इलाका प्रहरी कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम ने बताया कि इलाके में नशे के कारोबार पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है और यह गिरफ्तारी उसी अभियान के तहत की गई है। पुलिस का कहना है कि नशे के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


















