आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
प्रखंड परिसर रानीगंज में शनिवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एस सी एस टी कर्मचारी संघ, प्रखंड इकाई रानीगंज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब के आदर्शों, संविधान निर्माण में उनके योगदान तथा सामाजिक समानता एवं न्याय के प्रति उनके संघर्ष को याद किया। साथ ही समाज में शिक्षा, जागरूकता और एकता पर बल दिया गया।
एससी एसटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने बाबा साहेब के विचारों पर चर्चा किया इस मौके पर सचिव अरुण कुमार पासवान, उपाध्यक्ष संतोष कुमार बैठा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार रजखक,संजय कुमार राम, आदित्य राज, मजरुल हक
गौतम कुमार, शंकर राम,अजय जयसवाल,मनोज पासवान,परमानंद रजक, राजेंद्र ऋषि देव,उमेश यादव (विशिष्ट अतिथि) इत्यादि उपस्थित थे सभी ने एक स्वर में कहा कि बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


















