नजरिया न्यूज, अररिया। विकाश प्रकाश।
पलासी थाना क्षेत्र में 30 नवंबर 2025 को हुए चर्चित अपाचे लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूटी गई बाइक समेत कई आपराधिक सामग्रियां भी बरामद की हैं, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।
घटना के अनुसार, पलासी थाना क्षेत्र के मालद्वार वार्ड संख्या 10 निवासी नविन कुमार दास अपने 7 वर्षीय भांजा के साथ अपाचे मोटरसाइकिल (BR-38-AG-5076) से हसनपुर भोज में शामिल होने जा रहे थे। शाम लगभग 7:30 बजे जब वे बरहट स्थित हीरो शोरूम के पास पहुँचे, तभी सड़क किनारे खड़ी एक हीरो होंडा बाइक पर मौजूद दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक लूट ली तथा विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घायल भी कर दिया। घटना के बाद पीड़ित ने पलासी थाना में कांड संख्या 414/25 दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के निर्देश पर पलासी थाना और DIU टीम की संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया। विशेष टीम ने त्वरित अभियान चलाते हुए एक आरोपी को लूटी गई अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। फरार सह-अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशरफ, पिता ऐनुल हक, निवासी बरहट वार्ड संख्या 04 के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसका अपराध से जुड़ा पुराना इतिहास भी रहा है। बरामदगी में लूटी गई अपाचे बाइक, एक मोबाइल, लोहे की मास्टर चाभी और हाक ब्लेड शामिल हैं।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष पु.नि. मिथिलेश कुमार, पु.अ.नि. प्रमोद कुमार, पु.अ.नि. अमरनाथ राय, पु.अ.नि. रौशन कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


















