नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
अररिया–फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर हरियाबाड़ा के पास मंगलवार सुबह अररिया एडीएम की सरकारी गाड़ी एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। सड़क पर अचानक आए पशुओं के झुंड को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें गाड़ी चालक छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एडीएम का वाहन फारबिसगंज से अररिया की ओर लौट रहा था। हरियाबाड़ा मोड़ के पास अचानक 4 से 5 पशु सड़क पर आ गए। तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने और स्टीयरिंग मोड़ने की कोशिश में गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी के हिस्से सड़क पर बिखर गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर दौड़े और चालक को बाहर निकाला। NH-27 पर तैनात एनएचएआई की एम्बुलेंस को बुलाकर घायल छोटू कुमार को सदर अस्पताल अररिया भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक चालक को सिर और कमर के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। सीटी स्कैन सहित अन्य जांचें कराई गई हैं। डॉक्टरों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें पटना या किसी बेहतर अस्पताल रेफर किया जा सकता है।
घायल चालक की पहचान नरपतगंज प्रखंड के खाबदह कन्हैली गांव निवासी डोमी पासवान के 28 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे रोज की तरह ड्यूटी पर अररिया एडीएम कार्यालय आ रहे थे।
हादसे की सूचना पर अररिया आरएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली। दुर्घटना के कारण कुछ समय तक अररिया–फारबिसगंज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही।


















