नजरिया न्यूज़, महलगांव, अररिया।
महलगांव थाना क्षेत्र के कलकली वार्ड संख्या 13 में जमीन विवाद को लेकर आगजनी और धमकी का गंभीर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित साहेब लाल दास ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद महलगांव पुलिस द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इससे पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में नाराज़गी और भय का माहौल है।
65 वर्षीय साहेब लाल दास, पिता स्वर्गीय खिलखरू विश्वास, निवासी पूवारी फूलपुर टोला कलकली, ने अपने आवेदन में बताया कि बीते छह महीनों से उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिशें लगातार हो रही हैं। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने अपनी जमीन पर पुआल काटकर जमा किया था, जिस पर गुंजा देवी और उसके परिजनों द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही थी। पीड़ित के अनुसार, पंचायत में भी गुंजा देवी ने खुलेआम कहा था कि “अगर पुआल नहीं हटाया गया तो उसमें आग लगा देंगे।”
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बुधवार की देर शाम गुंजा देवी, पति बैजनाथ विश्वास और उसके बेटे राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर कथित रूप से पुआल में आग लगा दी, जिससे भारी नुकसान हुआ। आवेदन में यह भी उल्लेख है कि गुंजा देवी को उसके कथित अवैध पति गणेश सिंह का संरक्षण प्राप्त है। साहेब लाल दास ने बताया कि गुंजा देवी अक्सर पड़ोसियों को धमकाती है और कहती है कि “जो भी मेरे खिलाफ जाएगा, उसे झूठे रेप केस में फंसा दूंगी।” इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है।
पीड़ित ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द घटनास्थल का निरीक्षण कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और गांव में शांति स्थापित हो।


















