नजरिया न्यूज़, अररिया। मासूम राजा।
अररिया सदर अस्पताल में मंगलवार को बच्चा चोरी की चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में कार्यरत एक महिला सफाई कर्मी अपने साथ आई नौ माह के बेटे और एक बेटी को बेड पर बैठाकर रोज़ की तरह काम करने चली गई। करीब एक घंटे बाद वापस लौटने पर वह दंग रह गई जब उसका नौ माह का बेटा बेड से गायब मिला।
घबराई महिला ने जब अपनी बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि रौमी खातून नाम की महिला उसके छोटे भाई को लेकर फरार हो गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि संदिग्ध महिला बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल परिसर से बाहर जा रही है। इससे पूरे मामले की पुष्टि हो गई और बच्चा चोरी की घटना ने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया।
पीड़ित परिवार ने बुधवार को नगर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजन अस्पताल में सुरक्षा की भारी लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जहां प्रवेश और निकास बिंदुओं पर निगरानी की कमी साफ नज़र आती है।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से बच्चे को जल्द से जल्द बरामद करने तथा अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी महिला की तलाश जारी है।























