कुशेश्वरस्थान (पूर्वी)
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिरौल एसडीपीओ की अगुवाई में कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कांड संख्या 40/25 के नामजद अभियुक्त अदलपुर निवासी कौशल पासवान की गिरफ्तारी के लिए 22 नवंबर की रात छापामारी की गई थी।
छापामारी के दौरान पुलिस को अभियुक्त तो नहीं मिला, लेकिन उसके दो भाई—नीतीश पासवान और बमबम पासवान—घर पर मौजूद पाए गए। पूछताछ के क्रम में दोनों के व्यवहार पर संदेह होने पर पुलिस टीम ने विधिवत घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दो देसी बंदूक, एयरगन जैसा एक हथियार, 15 जिंदा कारतूस और दो मिसफायर कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि हथियार उन्होंने आत्मरक्षा के लिए रखे थे। लेकिन वैध कागजात की मांग करने पर वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस आधार पर पुलिस ने दोनों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसडीपीओ तिवारी ने बताया कि छापामारी दल में कुशेश्वरस्थान के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अंशु कुमारी, एसआई अभय कुमार सिंह, अजित टोप्पो तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। अवैध हथियार बरामदगी मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज किया गया है























