अनिल उपाध्याय पूर्वांचल ब्यूरो नजरिया न्यूज, वाराणसी, 23नवंबर।
विरासत को अक्षुण्ण रखने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध जोर है। वहीं सहायक निबंधक सोसाइटी वाराणसी अनूप मिश्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरासत प्रेम से घोर घृणा है। 1946 से1980तक नवीनीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त तथा 1932से संचालित व 1946से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संबद्ध संस्कृत कालेज पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर का नवीनीकरण नहीं कर रहे हैं। इसका कारण भी नहीं बता रहे हैं। कारण जानने का मुकदमा राज्य सूचना आयुक्त लखनऊ के न्यायालय में चल रहा है।
पड़ताल में पता चला है निवर्तमान रजिस्ट्रार वाराणसी योगेंद्र मिश्र मुख्य कारण हैं। वे अपने सगे चचेरे भाई की संस्था का नवीनीकरण संस्कृत कालेज पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर के एंड्रेस पर स्वयं रजिस्ट्रार वाराणसी के पद पर रहते हुए किया है। उन्हीं के दबाव में रजिस्ट्रार वाराणसी अनूप मिश्र संस्कृत कालेज पट्टी नरेंद्रपुर से घृणा कर रहे हैं।
अररिया : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित कमिटी सदस्यों को दिया प्रशस्ति पत्र दिया
- अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी व महासचिव संजीव सिन्हा ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व पदाधिकारियों को किया सम्मानित नजरिया न्यूज...























