छात्रों के लिए टेस्ट बुक के साथ ऑनलाइन कक्षा उपलब्ध
जिला पदाधिकारी : पुस्तकालय में बच्चों को पुस्तकों के साथ मिलेगा पढ़ाई का माहौल
बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता, किशनगंज, 23नवंबर।
स्कूल, कॉलेज, कंपीटिशन की तैयारी पढ़ाई के हर चरण में उपयोगी पुस्तकों का महत्व है. ज्ञान – सूचना प्राप्ति में पुस्तकों की भूमिका बहुमूल्य है. ज्ञानार्जन से ही जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है. ज्ञानार्जन के इस प्रयास में पुस्तकालय का अहम योगदान है. जहाँ बच्चों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धी माहौल और सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी। किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज ने मोधो पंचायत सरकार भवन परिसर, कोचाधामन में जीविका लाइब्रेरी, सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र, कोचाधामन के उद्घाटन के अवसर पर ये बातें छात्रों के साथ साझा की. उन्होंने छात्रों को विषय के उपयोगी पुस्तकों के साथ – साथ रूचि अनुसार साहित्य , विभिन्न प्रकार के मैगजीन, अख़बारों को नियमित रूप से पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने छात्रों को पुस्तकालय में पुस्तकों के बीच अन्य छात्रों के साथ पढ़ने एवं उसके विभिन्न फायदों के बारे में छात्रों को बताया. साथ ही उन्होंने पुस्तकालय की शुरुआत को लेकर जीविका के इस प्रयास सराहना की. इस पुस्तकालय की शुरुआत में प्रोजेक्ट पोटेंशियल के सहयोग की सहराना की।

विकास जीविका संकुल संघ, मोधो के द्वारा यह पुस्तकालय सह करियर केंद्र की शुरुआत की गई है. इस अवसर पर जीविका किशनगंज की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि पुस्तकालय में छात्रों को टेस्ट बुक के साथ – साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताब भी पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई गई है. साथ ही विभिन्न भाषों के अख़बार , मैगजीन इत्यादि भी पुस्तकालय में बच्चों को पढ़ने को मिलेंगे.वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज -स्कूल, कॉलेज, कंपीटिशन की तैयारी पढ़ाई के हर चरण में उपयोगी पुस्तकों का महत्व है. ज्ञान – सूचना प्राप्ति में पुस्तकों की भूमिका बहुमूल्य है. ज्ञानार्जन से ही जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है: विशालराज डीएम, किशनगंज
इस पुस्तकालय में डिजिटल कक्षा की व्यवस्था की गई है. जिसमें छात्र को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन कक्षा लेने की सुविधा भी मिलेगी. इस पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र के माध्यम से छात्रों को पुस्तकें पढ़ने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ – साथ उनके करियर चुनाव में मदद की जाएगी. छात्रों को उनकी रूचि , क्षमता अनुसार उनके करियर निर्माण के लिए उपयुक्त जानकारियाँ दी जाएँगी. ताकि वे पढ़ाई के साथ – साथ अपना भविष्य निर्माण भी अच्छे से कर सकें. पुस्तकालय में बच्चों को सुविधा प्रदान करने के लिए विद्या दीदी, रहेंगी. पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र की शुरुआत से आस – पास के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर मोधो पंचायत की मुखिया कुलसुम आर सहित वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रॉजेक्ट पोटेंशियल संस्था के माध्यम से इस पुस्तकालय को विभिन्न प्रकार के सहयोग उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ऑनलाइन कक्षा, करियर काउंसलिंग इत्यादि की सुविधा दी जा रही है। इस मौके पर इस संस्था के अबोध कुमार, तनुज, कुश, शुभांगी, तरुण उपस्थित थे। साथ ही जीविकाकर्मी खुशबू, राहुल सहित विकास संकुल संघ के लीडर दीदी एवं कैडर उपस्थित थीं.


















