- कटिहार से लौट रहे बीए छात्र की ट्रक की टक्कर से मौत
- स्थानीय लोगों में आक्रोश, सड़क सुरक्षा को लेकर उठी नई मांग
नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र स्थित सैफगंज चौक पर बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर वार्ड संख्या-16 निवासी सुबोध ठाकुर के पुत्र तथा बीए छात्र राजकुमार ठाकुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार कटिहार में अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे और बुधवार को बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सैफगंज चौक पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजकुमार घटनास्थल पर ही जान गंवा बैठे। हादसे की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल अररिया भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। मृतक के बड़े भाई हेमंत कुमार ने बताया कि राजकुमार पढ़ाई में बेहद प्रतिभाशाली था और घर का होनहार बेटा माना जाता था। “भाई कटिहार से घर लौट रहा था, किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह उसकी आखिरी यात्रा साबित होगी,” उन्होंने गमगीन आवाज में कहा। परिजनों पर अचानक आई इस त्रासदी से घर में मातम पसरा हुआ है। माता-पिता समेत सभी परिजन बदहवास होकर रोते-बिलखते रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सैफगंज चौक पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। पिछले कई महीनों में कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इसकी रोकथाम को लेकर उदासीन दिखाई दे रहा है। लोगों ने चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने, ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था मजबूत करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग दोहराई है।
घटना को लेकर जब नजरिया न्यूज द्वारा फारबिसगंज थाना अध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनसे बात नहीं हो सकी। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है, जबकि लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।























