नज़रिया न्यूज़, अररिया।
अररिया में मंगलवार, 18 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनता दरबार में फरियादियों ने भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, पुलिस कार्रवाई में देरी, आपराधिक मामलों की शिकायतों सहित कई मुद्दे रखे। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक आवेदक की बात धैर्यपूर्वक सुनी और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
जनता दरबार के दौरान एसपी ने मौजूद थाना प्रभारियों और संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आम जनता को न्याय मिल सके। एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित मामलों की समीक्षा कर तेजी से निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
जनता दरबार में आए कई ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आम नागरिकों को अपनी बात सीधे शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था को मजबूत रखना और जनता की समस्याओं का समाधान करना ही पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।























