अररिया आरएस स्थित व्यस्त बाजार क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे लक्ष्मी श्री वस्त्रालय नामक कपड़ा दुकान में मारपीट की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हलचल फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धामा गांव से आए लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के लोग कपड़ा खरीदने दुकान पहुंचे थे। दुकान में पहले से ही एकदाम के रेट पर कपड़ा बेचे जाने की व्यवस्था है तथा हर सामान का निश्चित मूल्य दुकान में स्पष्ट रूप से चिपकाया गया है।
कपड़ा चुनने के दौरान लड़की पक्ष के सदस्यों ने दुकान मालिक से बारगेनिंग करने की कोशिश की। दुकान मालिक, जिनके पैर में पहले से चोट लगी हुई है, ने उनसे स्पष्ट कहा कि उनकी दुकान में सभी वस्तुओं की कीमत एकदम तय रहती है और उससे कम पर बिक्री संभव नहीं है। इसी बात को लेकर खरीदार और दुकान मालिक के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका फुटेज महत्वपूर्ण सबूत के रूप में सामने आ सकता है।
घटना के बाद स्थानीय दुकान मालिक प्रकाश जैन ने आरएस थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही है। उन्होंने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बाजार के अन्य दुकानदारों ने भी ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है और प्रशासन से कार्रवाई की अपेक्षा व्यक्त की है।























