नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले में सम्पन्न हुए शांतिपूर्ण मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रखा गया है। मतदान समाप्ति के बाद से ही प्रशासन की नजर स्ट्रॉन्ग रूम पर है, ताकि मतगणना से पूर्व किसी भी तरह की शंका या अव्यवस्था की गुंजाइश न रहे।
गुरुवार को जिलाधिकारी अररिया और पुलिस अधीक्षक अररिया ने संयुक्त रूप से स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने परिसर में तैनात सुरक्षा बलों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा चूक न हो।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था और अभिलेखीय जांच प्रणाली की स्थिति का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में 24 घंटे निगरानी बनी रहनी चाहिए और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा बलों को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना तक ईवीएम की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रशासन की सख्त निगरानी और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच अब अररिया जिले में 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में है।























