नजरिया न्यूज़, अररिया।
विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर अररिया जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गया है। जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतगणना संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या उपद्रव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है।
इसी क्रम में गुरुवार, दिनांक 13 नवंबर 2025 को पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) के नेतृत्व में पुलिस बलों का फुल ड्रेस रिहर्सल कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, जवान और अधिकारी मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, शील्ड और अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए तैयार किया गया।
रिहर्सल के दौरान अधिकारियों ने जवानों को भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और समन्वय बनाकर काम करने के दिशा-निर्देश दिए। मतगणना के दिन किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को पूरी जिम्मेदारी और संयम के साथ ड्यूटी निभाने का आदेश दिया गया
डीएसपी ने कहा कि मतगणना के दौरान जिले में अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और हर गतिविधि पर विशेष नजर रखी जाएगी
जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है और हर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। वहीं, मतगणना केंद्रों के आसपास भी सुरक्षा के कई घेरों की व्यवस्था की जा रही है ताकि अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोका जा सके।
अररिया पुलिस प्रशासन का कहना है कि मतगणना के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले में शांति, सुरक्षा और पारदर्शिता के माहौल में मतगणना संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस रिहर्सल से यह स्पष्ट है कि अररिया पुलिस मतगणना को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जनता के बीच विश्वास बहाली के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।























