नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद अब पूरा जिला प्रशासन 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी में जुट गया है। अररिया जिला अंतर्गत कुल छह विधानसभा क्षेत्रों — अररिया, फारबिसगंज, रानीगंज, सिकटी, नरपतगंज और जोकीहाट — की ईवीएम में सभी प्रत्याशियों की किस्मत बंद हो चुकी है।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि मतगणना केंद्रों के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। मतगणना स्थल पर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा, जिसमें प्रथम लेयर मैं एस एस बी, सीएपीएफ दूसरी लेयर मे बीएसएफ तीसरी लेयर मैं जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी।

प्रेस को जानकारी देते डीएम और एसपी
प्रशासन ने मतगणना के दौरान संभावित भीड़ और समर्थकों के उत्साह को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी विशेष योजना बनाई है। शहर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी ताकि मतगणना स्थल के आस-पास किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।
मतगणना के लिए नियुक्त कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम में सील की गई हैं, जिनकी सुरक्षा 24 घंटे पुलिस बलों की निगरानी में की जा रही है।

मतगणना स्थल पर तैनात पुलिस के जवान
14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी और पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके बाद ईवीएम की गिनती आरंभ होगी। शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के बाद अब सभी की निगाहें मतगणना के परिणामों पर टिकी हैं कि आखिरकार जनता ने किसे विधानसभा तक भेजने का जनादेश दिया है।
प्रशासन का दावा है कि मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न होगी।























