वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 12नवंबर।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के बाद ईवीएम में बंद मतदान को डबल लांक में रखा गया है। 14 नवंबर को मतों को गिनती होगी। जानकारी के मुताबिक द्वितीय चरण में किशनगंज जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों, 52- बहादुरगंज, 53 ठाकुरगंज 54 किशनगंज 55 कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र सख्या एवं नाम में दिनांक 11.11.2025 को मतदान संपन्न हुआ। जिला के कुल 1366 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया। इस बाबत जारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के बयान में बताया गया कि मतदान समाप्त होने के बाद मतदान में प्रयुक्त ई०वी०एम० एवं वी०बी०पैट चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों / निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए बाजार समिति किशनगंज (स्ट्राँग रूम परिसर का नाम) स्थित विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्मित Polled EVM Strong Room में डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद कर रखा गया है।
Polled EVM Strong Room की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गये है। आयोग के सुरक्षा में भंडारण प्रोटोकॉल के अनुसार स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा के लिए 02 स्तरीय शस्त्र सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिसमें अंदरूनी भाग की सुरक्षा का जिम्मा केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को दिया गया है। न्यूनतम 01 प्लाटून अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त परिसर के बाहरी सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पुलिस तैनात है। इस प्रकार कुल 03 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 24X7 CCTV आदि प्रावधान सुनिश्चित किए गए है।

किशनगंज, बिहार -निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को Polled EVM Strong Room की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में नियुक्त कर सकते है: जिला निर्वाचन पदाधिकारी
= सुरक्षा के आंतरिक परिधि क्षेत्र से बाहर रहने की अनुमति निगरानी में नियुक्त उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को दी गई हैं: जिला निर्वाचन पदाधिकारी
मॉक पोल के दौरान खराब पाए गए एवं सुरक्षित बची हुई अन्य ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को आयोग के निदेशानुसार अयन्त्र चिन्हित स्ट्रॉग रूम में निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत रखा गया है।
निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को Polled EVM Strong Room की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में नियुक्त कर सकते है, उन्हें सुरक्षा के आंतरिक परिधि क्षेत्र से बाहर रहने की अनुमति दी गयी है। स्ट्रांग रूम का CCTV Display भी अभ्यर्थियों / प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
मतगणना दिवस दिनांक 14.11.2025 को Polled EVM Strong Room को अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा एवं मतगणना का कार्य किया जाएगा।























