आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज। लोकतंत्र के इस महापर्व में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह मतदान की रंगत में सराबोर रहा। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें बूथों पर देखने को मिलीं। बुजुर्ग, महिलाएं और युवा—सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से बाहर निकले। छीटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा। शाम 5 बजे तक 65% मतदान दर्ज किया गया था।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। हर बूथ पर बिहार पुलिस एवं सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती की गई थी। क्षेत्र में गश्त करते अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी में जुटे रहे।
थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह, बीडीओ रूबी कुमारी, एसआई शेख हसीना एवं सेक्टर पदाधिकारियों ने लगातार बूथों का निरीक्षण किया।
पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में जोश देखते ही बन रहा था। पहली बार वोट डालने वाले अंकित कुमार ने बताया — “लोकतंत्र के हित में पहली बार मतदान करके बेहद अच्छा लगा, हर नागरिक को मतदान करना चाहिए।”
वहीं काजल ठाकुर, जो वोट देने पहुंची थी, बोलीं — “वोट देना गर्व की बात है, हर व्यक्ति को घर से निकलकर मतदान केंद्र तक जरूर आना चाहिए।”
चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर एवं यूथ आइकॉन पल्लवी जोशी ने भी रानीगंज के लालजी उच्च विद्यालय बूथ पर मतदान किया और युवाओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन बसैटी मठ में वोट डालने पहुंचे आशीष चौधरी ने कहा, “लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्रवाद के लिए मैंने वोट किया है।” यही युवक सौरभ सिंह ने कहा कि पहली बार वोट देकर उत्साहित है 
दिनभर मतदान केंद्रों पर उत्सव जैसा माहौल रहा। महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला — कई जगहों पर महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजी-धजी मतदान केंद्र पहुंचीं। प्रशासन की सख्त निगरानी और मतदाताओं के जोश से रानीगंज में मतदान का यह दिन लोकतंत्र की एक मिसाल बन गया। वही छीटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान रहा, कई बुथ को पिंक बूथ एवं ब्लू बूथ बनाया गया था























