आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के कालाबलुवा पंचायत के बैजनाथपुर गांव में मंगलवार को मतदान के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां लगभग 1200 से 1500 मतदाता नदी पार स्थित मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सके। ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात किसी ने पनभरनी घाट से नाव गायब कर दी, जिससे उफनती नदी को पार करना असंभव हो गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके गांव में विद्यालय होने के बावजूद मतदान केंद्र दूसरी ओर नदी पार बना दिया गया था। करीब 200 मतदाताओं के लिए उस पार बूथ बनाया गया, लेकिन नदी के तेज बहाव और नाव न मिलने से लोग वोट देने नहीं जा सके।
मतदाताओं ने कहा, “हम मतदान करना चाहते हैं, लेकिन नदी खतरनाक स्तर पर है। नाव के बिना पार जाना जोखिम भरा है।” ग्रामीणों ने मौके पर “पुल नहीं तो वोट नहीं” के नारे भी लगाए।ग्रामीणों ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से बड़ी संख्या में लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार प्रभावित हुआ है।इस संबंध में रानीगंज की बीडीओ रूबी कुमारी ने बताया कि मतदान के लिए दो नावें उपलब्ध कराई गई थीं। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मौके पर कोई नाव मौजूद नहीं थी।
नाव गायब होने और सैकड़ों मतदाताओं के मतदान न कर पाने की घटना को लेकर क्षेत्र में गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों ने चुनाव आयोग और प्रशासन से इस मामले में तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।























