- डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव बंदियों से रूबरू हो कारा अधीक्षक को दिए निर्देश
नजरिया न्यूज (विकास प्रकाश), अररिया।
बालसा पटना के आदेशानुसार शुक्रवार को जिला कारा अररिया मे बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के रजिस्ट्रार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएलएसए सेक्रेटरी व एलएडीसी के सभी पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेकर बंदियों के हितार्थ कई जानकारियों का आदान प्रदान किए।
इस मौके पर न्यायमंडल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डेय के निर्देश के आलोक में एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव जेल विजिट कर औचक निरीक्षण कर बंदियों से रूबरू भी हुए।
एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के द्वारा जेल में काराधीन बंदियों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ किया।
निरीक्षण के दौरान काराधीन बंदियों के रहने के सभी वार्ड, वाशरूम, सभी वार्डों में पानी की उपलब्धता, कारा अस्पताल, कारागत बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, मुलाकाती कक्ष, भी0सी0 की व्यवस्था, भोजनालय, महिला वार्ड, महिलाओं के साथ रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं, काराधीन बंदियों के अध्ययन-अध्यापन का कार्य इत्यादि का निरीक्षण कर अवश्यक दिशा निर्देश दिये गए.
डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के द्वारा कारा परिसर, शौचालयों, सभी वार्डों एवं नालों के साफ-सफाई हेतु कारा अधीक्षक सुजीत कुमार झा को व्यक्तिगत रुप से ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया.
निरीक्षण के दौरान कैदियों को बतलाया गया कि जेल लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से आवश्यकतानुसार सभी कारागत बंदी आवश्यक विधिक सहायता का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के पदाधिकारियों को बंदियों के हितार्थ भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।























