आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
नगर पंचायत वार्ड संख्या 4 स्थित बबलू मंडल के दरवाजे पर रविवार को वैश्य समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार साह ने की, जबकि संचालन जयशंकर गुप्ता ने किया।बैठक में समाज के हित, सम्मान और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान समाज के कई वक्ताओं ने स्थानीय विधायक पर वैश्य समाज की उपेक्षा और अवहेलना का आरोप लगाते हुए गहरी नाराज़गी व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि समाज को लगातार अलग-थलग किया जा रहा है
और भिन्न-भिन्न तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी अविनाश मंगलम के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करेगा। उपस्थित समाजजनों ने कहा कि अविनाश मंगलम एक शिक्षित, ऊर्जावान और समाजसेवी उम्मीदवार हैं,
जो सबके सम्मान की रक्षा कर सकते हैं।बैठक में रानीगंज क्षेत्र की कुल 39 पंचायतों से आए वैश्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार समाज एकजुट होकर बदलाव लाएगा और अपने सम्मान की लड़ाई में अविनाश मंगलम के साथ खड़ा रहेगा।























