आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
स्थानीय दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार की संध्या बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन संध्या से हुई, जिसमें भक्तों ने “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” जैसे भजनों पर झूमकर श्रद्धा अर्पित की। आतिशबाजी से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद स्वरूप खीर और अन्य व्यंजन भक्तों के बीच वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा श्याम से सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण “जय श्री श्याम” के जयघोष से गूंज उठा। इस मौके पर अंकित कुमार, सागर नायक, बंटी नायक, आदित्य दत्ता, राजेश महतो, बसंत महतो, अनु अनुराग, कार्तिक, किशन कुमार, सूरत सदा, किरण कुमार इस मौके पर रानीगंज रेफरल अस्पताल में भी खीर पूरी वितरण हुआ























