आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
पूर्णिया की बेटी और अररिया जिला के रानीगंज विधानसभा के भरगामा प्रखंड के रहरिया गांव की मूल निवासी जया सहाय ने यूपीएससी परीक्षा पास कर पूरे सीमांचल का नाम गौरवान्वित कर दिया है। उनके चयन की खबर से न केवल पूर्णिया बल्कि उनके पैतृक गांव रहरिया में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। ग्रामीणों में गर्व और उल्लास का माहौल देखा गया।
जया सहाय के पिता मृत्युंजय सहाय और माता सुमन सहाय दोनों सेवानीवृत बैंककर्मी हैं, जबकि उनके दादा स्व. विश्वनाथ सहाय समाज में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में प्रसिद्ध थे। जया सहाय ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। हाल ही में 28 अक्टूबर को जारी यूपीएससी की दूसरी सूची में उनका नाम शामिल किया गया।
26 वर्षीय जया का मुख्य विषय लॉ (कानून) रहा है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की, जबकि 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने डीएवी पूर्णिया से की थी। कोविड के दौरान जब सबकुछ ठहर गया था, तब उन्होंने अपने सीमित संसाधनों में रहते हुए ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की तैयारी शुरू की।जया का कहना है कि “यूपीएससी सामान्य परीक्षा है, लेकिन इसकी तैयारी सुनियोजित तरीके और सही मार्गदर्शन से की जाए तो सफलता निश्चित है।” उन्होंने यह भी कहा कि छोटे शहरों से निकलकर बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं, बस आत्मविश्वास और निरंतरता जरूरी है। जया सहाय की इस कठिन सफलता पर उनके बड़े पापा प्रो. नवल किशोर सहाय और अवध किशोर सहाय ने रहरिया गांव में लोगों के बीच मिठाइयाँ बाँटकर खुशी साझा की। पूरा सीमांचल, विशेषकर अररिया और पूर्णिया जिले के लोग उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।रहरिया की बेटी जया सहाय ने साबित कर दिया कि सच्ची लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। ग्रामीण माहेश्वरी यादव, मनीष यादव, राजेश राय, सतीश कुमार आदि ने बधाई दिया हैं























