आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 47-रानीगंज (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री विजय दयाराम के. की अध्यक्षता सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत प्रेक्षक महोदय द्वारा रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का भी जायजा लिया गया।
पूर्व बैठक में प्रेक्षक महोदय द्वारा चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान, मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।प्रेक्षक महोदय ने कहा कि मतदान के दिन सुचारू व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का पालन एवं मतदाताओं को निर्भय माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने, त्वरित कार्रवाई करने और समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिये।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निर्वाचन कार्य को पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी, 47- रानीगंज (अ०जा०) वि०स० क्षेत्र -सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता, अररिया सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
बैठक के उपरांत प्रेक्षक महोदय द्वारा रानीगंज विधानसभा अंतर्गत हसनपुर, बेगवाही, सुकैला आदि क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 102, 103, 104, 192, 193 194, 195 सहित अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया। इस क्रम में उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर AMF की सुविधाएं सुनिश्चित कराने के साथ साथ बीएलओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस क्रम में सुकैला मोड़ स्थित SST का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर बी डी यो रूबी कुमारी थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह उपस्थित थे























