सिकटी/अररिया:-प्रखंड क्षेत्र के डेढ़ुआ पंचायत अंतर्गत सोहागमाड़ो गांव वार्ड संख्या-5 में शनिवार को तालाब में डूबने से 40 वर्षीय दिनेश मंडल की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम छा गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही बरदाहा थाना की पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया। मौके पर सरपंच रंजीत पासवान, पूर्व मुखिया बैद्यनाथ मंडल, संजय साह, वार्ड सदस्य प्रकाश मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट दीपक राज ने बताया कि तालाब में स्थानीय मल्लाह मछली पकड़ रहे थे, उसी दौरान दिनेश मंडल मछली देखने गए थे।
अचानक पैर फिसल जाने से वे तालाब में गिर पड़े। तालाब में गहरा गड्ढा होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके और डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे 15 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय पुत्र छोड़ गए हैं। बरदाहा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि “परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
पलासी थाना में व विभिन्न कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित हुई है
संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार...























