आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
13 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी को लेकर उसकी माँ ने गुरुवार को रानीगंज थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर वार्ड-12 निवासी भूमि यादव की पत्नी निभा देवी ने कहा है कि बीते 25 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे उसका 13 वर्षीय पुत्र बाबूल कुमार अचानक बिना किसी को बताए घर से गायब हो गया। इसके बाद वह आजतक घर नहीं लौटा है। इस संबंध में अपने सभी रिश्तेदार और जानने वालों से पूछताछ की,लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके बाद हमने 30 अक्टूबर को रानीगंज थाना में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगायी है। बताते चलें कि बाबूल को घर से गयाब होने के 6 दिन बीत जाने के बाद बच्चे का सुराग नहीं मिलने पर परिजन को अब किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
बाबूल को घर से गायब होने के 6 दिन बीत जाने के बाद बेटे का सुराग नहीं लगने पर परेशान पिता भूमि यादव ने कहा कि अबतक उन्होंने थाने में किसी का नाम नहीं दिया है,अज्ञात के खिलाफ सनहा दर्ज कराया है। उनके बच्चे को जो भी रखा है,वह सही सलामत उसको वापस कर दें। वहीं,पुलिस के हाथ अबतक खाली होने पर प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि पुलिस अपनी तत्परता से गायब बच्चे को ढूंढकर लाए। बताते चलें कि इस घटना से परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी काफी दहशत में हैं। बच्चे का सुराग नहीं मिलने से परिजन सहित आसपास के लोग काफी परेशान हैं और पुलिस से बच्चे की जल्द बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं। इधर थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।























