कीर्तन संध्या, खीर वितरण और आतिशबाजी का होगा आयोजन
आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, जय श्री श्याम! — इसी जयघोष के साथ रानीगंज में इस बार श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 01 नवंबर 2025, शनिवार को किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, जन्मोत्सव का आयोजन सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, पुरानी हाट रानीगंज में संध्या 6:00 बजे से किया जाएगा। आयोजन में कीर्तन संध्या, खीर वितरण एवं आतिशबाजी का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।अंकित कुमार,सागर नायक,बंटी नायक,राजेश महतो 
बसंत महतो, आदित्य दत्ता,अनु अनुराग,किशन कुमार, शुभम कुमार, सूरज सदा, कौशल कुमार, किरण कुमार आदि ने बताया कि यह आयोजन श्याम प्रेमियों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। कार्यक्रम में रानीगंज क्षेत्र के समस्त श्याम भक्तों एवं श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की गई है,
ताकि सब मिलकर बाबा श्याम के जन्मोत्सव की इस पावन बेला को आनंदमय बना सकें।























