सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर किसी की छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है। भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर निवासी प्रवेज़ आलम (45 वर्ष), पिता हाजी अब्दुल समद ने साइबर थाना अररिया में लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।
प्रवेज़ आलम ने बताया कि 29 अक्टूबर 2025 को जब उन्होंने फेसबुक देखा, तो पाया कि उनके नाम और फोटो से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेक आईडी बना रखी है। इस आईडी से तरह-तरह के भ्रामक और आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। कभी लिखा जाता है कि “मैं जमीन बेचूंगा”, “गाड़ी भेजूंगा” या “जान से मार दूंगा”, तो कभी उनकी फोटो लगाकर यह तक लिखा गया कि “मैं भीख मांग रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि उनका उस व्यक्ति से कोई परिचय नहीं है और न ही उन्होंने कभी किसी से रुपए लिए हैं। इसके बावजूद उनकी छवि खराब करने की मंशा से फर्जी पोस्टें की जा रही हैं। प्रवेज़ ने बताया कि उनकी असली फेसबुक आईडी पर 3900 फॉलोअर्स हैं, जबकि फेक आईडी पर सिर्फ 56, फिर भी इससे उन्हें भारी मानसिक तनाव और सामाजिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
पीड़ित ने साइबर थाना से मांग की है कि फेक आईडी चलाने वाले की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके और उन्हें न्याय मिल सके।