लोकतंत्र में मतदान का महत्त्व समझें — निर्भय होकर करें मतदान : भारत निर्वाचन आयोग
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 30अक्टूबर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किशनगंज जिला प्रशासन के माध्यम मतदाताओ से अपील की है कि वे लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस पर उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान केवल नागरिक का अधिकार ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता का सर्वोच्च दायित्व भी है। इसी के माध्यम से भारतीय संविधान को कौन लागू कौन करेगा उसके लिए सरकार का गठन होगा।
भारत निर्वाचन आयोग की अपील :
लोभ, लालच, भय या दबाव से मुक्त होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। किशनगंज जिला में संपूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न होगी।
यदि मतदान में बांधा उत्पन्न होती है, भय दिखाया जाता है या मतदान से रोकने का प्रयास किया जाता है, तो तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष, किशनगंज के दूरभाष संख्या 06456-225152 पर मतदाता दें ।

किशनगंज, बिहार -PWD एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा (प्रपत्र 12-D) से संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है मतदाता-नजरिया न्यूज
प्राप्त प्रत्येक सूचना पर जिला प्रशासन त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है, जो 24×07 कार्यरत है। इस नंबर पर कॉल कर कोई भी मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।यदि मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो वैकल्पिक पहचान पत्रों से मतदान की प्रक्रिया जान सकता है।अपने क्षेत्र के BLO की भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
PWD एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा (प्रपत्र 12-D) से संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है।e-EPIC डाउनलोड से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इसके अतिरिक्त, मतदान दिवस पर यदि किसी मतदान केन्द्र पर EVM-VVPAT में तकनीकी खराबी, राजनीतिक दलों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान, या पेयजल, रैंप, शौचालय जैसी न्यूनतम सुविधाओं के अभाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो मतदाता कम्युनिकेशन प्लान के अंतर्गत संबंधित पदाधिकारी को तत्काल सूचना दे सकते हैं ताकि शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
अंत में, जिला प्रशासन, किशनगंज ने पुनः सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे जागरूक, जिम्मेदार एवं निर्भय मतदाता बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।























