नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला के कुर्साकांटा प्रखंड के सोनामनी गोदाम स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान एवं बाल विवाह मुक्त, मानव तस्करी मुक्त और नशामुक्त समाज निर्माण को लेकर एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी में मतदान के प्रति जागरूकता लाना और समाज को विभिन्न सामाजिक बुराइयों से मुक्त करने का संदेश देना था।
यह कार्यक्रम जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन नई दिल्ली, जिला प्रशासन अररिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया, एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार राय ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 56वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, आमगाछी बीओपी प्रभारी तेसरिंग ताशी, सोनामनी गोदाम थाना के एसआई लखी राम तथा जागरण कल्याण भारती के डीसी दीपक कुमार पासवान उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है और आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधियों ने बाल विवाह, नशा और मानव तस्करी जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ कानून और जागरूकता की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एसएसबी इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली सोनामनी बाजार होते हुए थाना परिसर में जाकर संपन्न हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।























