नजरिया न्यूज़, जोकीहाट। मासूम रेजा।
दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी की उम्मीदवार मुसर्रत जहां ने जनसभा के दौरान क्षेत्र के विकास को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “जोकीहाट की जनता ने अब तक कई नेताओं पर भरोसा किया, लेकिन विकास आज भी सपना बनकर रह गया है। अगर इस बार जनता मुझे मौका देती है, तो मैं साबित कर दूंगी कि विकास किसे कहते हैं।”
मुसर्रत जहां ने कहा कि उनका लक्ष्य जोकीहाट को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा, “क्षेत्र में आज भी सड़कें जर्जर हैं, रेफरल अस्पताल की स्थिति बेहद खराब है। जहां से मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। मैं जनता को भरोसा दिलाती हूं कि अगर मुझे मौका मिला तो सबसे पहले इन मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करूंगी।”
उन्होंने भ्रष्टाचार पर भी सख्त रुख अपनाने की बात कही। कहा, “जोकीहाट के हर सरकारी कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार और दलाली को मैं खत्म कर दूंगी। जनता को उनका हक मिलेगा, बिना किसी रिश्वत के।” मुसर्रत जहां ने आगे कहा कि उनकी राजनीति का मकसद सिर्फ कुर्सी पाना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है।
अंत में उन्होंने अपील की — “इस बार जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति करें। मुझे एक मौका दें, मैं जोकीहाट को बिहार के विकास का मॉडल बनाकर दिखाऊंगी।” जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और कई लोगों ने उनके विचारों की सराहना की।























