नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के तहत अररिया जिले की सभी छह विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को अभ्यर्थिताएँ वापस लेने की अंतिम तिथि पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में मीडिया प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आज नाम वापसी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिले में कुल 95 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से 27 अस्वीकृत और 68 स्वीकृत हुए। इनमें से 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। नाम वापसी करने वालों में 46-नरपतगंज से श्री हदीश, 47-रानीगंज से श्रीमती शांति देवी और श्री सुनील पासवान, 50-जोकीहाट से श्री अजहर मुर्शिद और श्री संजय यादव, 51-सिकटी से श्री अमोद कुमार मंडल और श्री संतोष कुमार मंडल शामिल हैं।
नाम वापसी के बाद अब जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कुल 61 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 46-नरपतगंज में 15, 47-रानीगंज (अ.जा.) में 7, 48-फारबिसगंज में 13, 49-अररिया में 10, 50-जोकीहाट में 8 और 51-सिकटी में 8 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं।
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस नहीं लिया है, उन्हें आज ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। प्रत्याशियों की अंतिम सूची उनके प्रतीक सहित सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जा चुकी है।
जिले में कुल 3689 बैलेट यूनिट (B.U.), 3148 कंट्रोल यूनिट (C.U.) और 3171 वीवीपैट (VVPAT) मशीनें उपलब्ध हैं। इनका प्रथम रेंडमाइजेशन 13 अक्टूबर को किया जा चुका है, जबकि द्वितीय रेंडमाइजेशन 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा।
निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19,79,502 है, जिसमें पुरुष 10,36,882, महिला 9,42,531 और अन्य 89 मतदाता शामिल हैं। प्रेस ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता (जि.लो.शि.नि.) अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी चन्द्रशेखर यादव सहित बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।























