नजरिया न्यूज़, रानीगंज।
रानीगंज/अररिया – रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास पंचायत स्थित मां असवार काली मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर मवेशी का मंशा (अवशेष) फेंका हुआ देखा। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रखा और “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि धार्मिक स्थल के पास इस तरह की हरकत किसी की साजिश हो सकती है, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और मामले को शांत करने में जुट गए। पुलिस ने मौके से मंशा को हटवाया और सड़क पर जाम कर रहे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।





















