अररिया। सोनामनी गोदाम थाना पुलिस और एसएफटी पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर रात बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डुब्बा टोला पुल के समीप से 23 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल की ओर से तस्कर गांजा की एक बड़ी खेप भारत की ओर ला रहे हैं। सूचना मिलते ही सोनामनी गोदाम थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध बोरी लेकर आ रहे व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे।
पुलिस ने मौके से एक बोरी में भरा 23 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा को थाने लाकर जब्ती सूची तैयार की गई तथा अज्ञात तस्करों के विरुद्ध सोनामनी गोदाम थाना कांड संख्या 61/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि इस इलाके में नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है, जिसे रोकने के लिए पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।























