सिकटी संवाददाता रंजन राज।
सिकटी विधानसभा क्षेत्र के उरलाहा चौक पर शनिवार करिब 3 बजे निर्दलीय प्रत्याशी संतोष मंडल द्वारा नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में संतोष मंडल ने जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि वे सिकटी के विकास और जनता की आवाज बनने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
संतोष मंडल ने बताया कि उन्होंने पिछले 25 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी की सेवा की, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि “एक ही प्रत्याशी को बार-बार टिकट दिया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।” इसी कारण उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से उनका नामांकन दाखिल नहीं हो पाया, लेकिन वे जनता के आशीर्वाद से आगे की रणनीति तय करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने समर्थकों को इसकी जानकारी दी और कहा कि “मैं सिकटी की जनता के साथ हूं, और जनता ही मेरा असली दल है।”
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संतोष मंडल के समर्थन में नारे लगाए और उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।























