नजरिया न्यूज़, अररिया।
सीमांचल युवा जागरण मोर्चा अररिया की एक अहम बैठक रविवार को संपन्न हुई, जिसमें संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष गगन कुमार झा ने की। उन्होंने कहा कि मोर्चा हमेशा से अररिया की जनसमस्याओं को लेकर संघर्षरत रहा है — चाहे धरना-प्रदर्शन हो या भूख हड़ताल, संगठन ने जनता की आवाज को बुलंद किया है।
उन्होंने कहा कि आज जब समाज से असंबंधित लोग भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, तब एक जनहितकारी संगठन का राजनीति में भाग लेना जरूरी है ताकि जनता की सच्ची आवाज सदन तक पहुंचे।
बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र से सीमांचल युवा जागरण मोर्चा शंकर ओझा को अपना प्रत्याशी बनाएगा। संगठन ने कहा कि शंकर ओझा लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं और जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ है।
इस मौके पर मोर्चा संयोजक सह विधानसभा प्रत्याशी शंकर ओझा, सचिव अविनाश कुमार उर्फ पप्पू साह, अमित साह, निक्कू कुमार, धीरज कुमार पासवान, रिंकू झा, जुबेर आलम, नीरज झा, धीरज वत्स, गुलाम हैदर, रवि कुमार और नितेश कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मोर्चा के नेताओं ने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से शंकर ओझा क्षेत्र की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने में सफल रहेंगे।























