नजरिया न्यूज़, अररिया।
आरएस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरएस से मुड़बल्ला जाने वाली सड़क पर गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक सिटी रिक्शा पर जा रहे सब्जी व्यापारी से ₹14,600 रुपये एंड्राइड मोबाइल लूट लिए। घटना कोसी पुल के समीप वन विभाग के जंगल के पास की बताई जा रही है।
पीड़ित सब्जी व्यापारी रविंद्र साह ने बताया कि वह शंकर चौधरी के सिटी रिक्शा पर सवार होकर सब्जी खरीदने के लिए रेणू गेट सिमराहा जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई एक सफेद रंग की अपाचे बाइक बिना नंबर प्लेट पर सवार नकाबपोश तीन अज्ञात बदमाशों ने रिक्शा को रुकवाया। नकाबपोश बदमाशों ने पहले हथियार दिखाकर धमकाया और फिर व्यापारी के पास रखे 14,600 रुपये और रिक्शा चालक का एंड्राइड मोबाइल छीन लिए।
जब रविंद्र साह और रिक्शा चालक ने विरोध किया तो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर रेड से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद अपराधी तेजी से मुड़बल्ला की ओर फरार हो गए। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने घायल व्यापारी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारी वर्ग में सुरक्षा को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। पीड़ित ने आरएस थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच इस तरह की लूट की घटना पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इस मार्ग पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ी हैं। जबकि अररिया पुलिस लाइन अररिया, मध्य निषेध विभाग और SSB कैंप इसी रोड के एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अररिया से मुड़बल्ला चौक तक यह सड़क पूरा सुनसान रहता है और ना तो यहां बिजली के पोल पर लाइट ही है। पुलिस गश्त की कमी के कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आरएस थाना पुलिस इस लूट कांड के अपराधियों को कब तक पकड़ने में सफल होती है।























