नजरिया न्यूज संतोष कुमार
भवानीपुर पूर्णिया
टिकट की औपचारिक घोषणा के बाद, आमोद कुमार मंडल ने बुधवार को रूपौली विधानसभा के भवानीपुर प्रखंड के दुर्गापुर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वे जन सुराज के सिद्धांतों और प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे । आमोद कुमार ने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों की आवाज़ और व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है। हम हर घर तक जन सुराज के मुद्दे, विचार और संकल्प लेकर जाएंगे । शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचारमुक्त शासन हमारे प्रमुख एजेंडे रहेंगे । प्रेस वार्ता के माध्यम से आमोद कुमार ने अपने सभी कार्यकर्ताओं, प्रखंड, अनुमंडल और ज़िला पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और आगे की लड़ाई को साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है, लेकिन मैं सिर्फ़ चेहरा हूँ यह लड़ाई हम सबकी है। मैं रूपौली के सभी जन सुराज साथियों और पदाधिकारियों से आगे की लड़ाई मिलकर लड़ने और जीतने का आह्वान करता हूँ । इस मौके पर विधानसभा प्रभारी राजीव रंजन, वरिष्ठ नेता निहार चंद, सहित दर्जनों जन सुराज कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे ।


















