नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया पुलिस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों, शराब और हथियार के विरुद्ध अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते दो दिनों में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 90 ग्राम स्मैक, 1125 लीटर विदेशी शराब, 700 ग्राम गांजा और एक देशी पिस्टल के साथ पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरएस थाना, अररिया टाउन थाना और नरपतगंज क्षेत्र में अवैध कारोबार सक्रिय है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया और फारबिसगंज के नेतृत्व में डीआईयू टीम, सीएपीएफ और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान आरएस थाना क्षेत्र के बुआडीबाद राय टोला से दो व्यक्ति अब्दुल्ला (पिता शफीक) और तबरेज (पिता अल्ताफ) को 90 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं अररिया टाउन थाना क्षेत्र के कमलदाहा से मोहम्मद मेहरू (पिता इब्राहिम) को 700 ग्राम गांजा, एक देशी पिस्टल, एक गोली, एक मैगजीन और मोबाइल के साथ पकड़ा गया।
दूसरी ओर नरपतगंज थाना के अंतर्गत एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप (संख्या बीआर 31 जीए 4071) से 1125 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से राकेश कुमार (पिता मिंटू राय) और परमजीत कुमार (पिता कृष्णनंदन राय), दोनों निवासी तिशियौता, जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर विभिन्न थानों में कांड दर्ज किए गए हैं —
आरएस थाना कांड संख्या 189/25, धारा 8(सी)/21(बी) एन.डी.पी.एस. अधिनियम
अररिया टाउन थाना कांड संख्या 429/25, धारा 8/20(b)(ii)A एन.डी.पी.एस. अधिनियम एवं आर्म्स अधिनियम की धाराएं 25(1-बी)ए/26
नरपतगंज थाना कांड संख्या 372/25, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016
पुलिस ने बताया कि बरामद स्मैक, गांजा और हथियार के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
छापेमारी दल में अनु. पु. प. सुशील कुमार (टाउन), पु.नि. मनीष रजक, पु.अ.नि. अमरेन्द्र कुमार, पु.अ.नि. अमित कुमार, पु.अ.नि. अंकुर कुमार (आरएस थाना), पु.अ.नि. अखिलेश कुमार, पु.अ.नि. आरती कुमारी, स.अ.नि. गणेश साह, पीटीसी सुमित कुमार, पु.नि. संजय कुमार (नरपतगंज), पु.अ.नि. धनजी कुमार एवं पु.अ.नि. रवीता कुमारी शामिल थे।
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में विशेष निगरानी जारी है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।























