नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र निर्वाचन व्यय की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आज व्यय प्रेक्षक श्री आवेश तितरमारे एवं श्री दिनेश जांगिड़ की अध्यक्षता में अररिया जिले में गठित ATs, AEOs, VVTs, FSTS, SSTs, Excise Team एवं सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ डीआरसीसी सभागार, अररिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार भी उपस्थित थे।
बैठक में दोनों व्यय प्रेक्षकों द्वारा निर्वाचन व्यय की सतत निगरानी, व्यय सीमा के अनुपालन, अभ्यर्थियों के व्यय अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया और रिपोर्टिंग तंत्र को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि निर्…
[20:42, 14/10/2025] Vikash Bhaiya: अररिया विधानसभा क्षेत्र में नामांकन का दूसरा दिन शांतिपूर्ण, कई सीटों पर नामांकन शून्य
नजरिया न्यूज़, अररिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत अररिया जिले में नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 13 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई है और यह 20 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। नामांकन के दूसरे दिन यानी 14 अक्टूबर को जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में स्थिति पर नज़र डालें तो कुछ क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि कई क्षेत्रों में कोई नामांकन नहीं हुआ।
आज दिनांक 14 अक्टूबर को नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। रानीगंज और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्रों में आज कोई नामांकन नहीं हुआ। फारबिसगंज में 4, अररिया में 1 और सिकटी में 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए।
नामांकन प्रक्रिया सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित स्थलों पर की जा रही है। नरपतगंज के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज कार्यालय, रानीगंज के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया कार्यालय, फारबिसगंज के लिए अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज कार्यालय, अररिया विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अररिया कार्यालय, जोकीहाट के लिए अपर समाहर्ता अररिया कार्यालय और सिकटी के लिए उप विकास आयुक्त अररिया कार्यालय नामांकन स्थल निर्धारित किए गए हैं।
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन जिले के अधिकांश क्षेत्रों में उम्मीदवारों की उपस्थिति कम रही। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से चल रही है। प्रशासन ने सभी नामांकन स्थलों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
चुनाव अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक नामांकन प्रक्रिया का अवलोकन कर सकें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। इसके अलावा, उम्मीदवारों को भी सभी नियमों और निर्देशों का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
इस प्रकार, अररिया जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है और आने वाले दिनों में और भी उम्मीदवार नामांकन करेंगे, जिससे चुनावी हलचल धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है।
नामांकन की वर्तमान स्थिति (14 अक्टूबर 2025)
नरपतगंज: 05
रानीगंज: 00
फारबिसगंज: 04
अररिया: 01
जोकीहाट: 00
सिकटी: 03























