– जिला जज गुंजन पाण्डेय के हाथों सम्मानित हुई सभी बच्चिया
नजरिया न्यूज (विकास प्रकाश), अररिया।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों यथा विधि, शिक्षा, खेल, कला, चिकित्सा, नृत्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 16 बच्चियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान सह प्रशस्ति पत्र न्यायमंडल अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए प्रेसिडेंट गुंजन पाण्डेय के हाथों प्रदान किया गया है।
इस मौके पर जिला न्यायाधीश श्री पाण्डेय ने कहा कि आज महिलाए हो या बच्चिया, वे हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ती चल जा रही है, जो काबिले तारीफ है।
सम्मान समारोह में उपस्थित सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि महिलाओं/बच्चियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ संरक्षित करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने चयनित सभी बच्चियों को शुभकामनाएं दी
एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 14 बच्चियों का नाम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अररिया के द्वारा अनुसंशित किया गया है। जबकि 01 बच्ची का नाम जिला बार एसोसिएशन व 01 बच्ची का नाम जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा अनुसंशित किया गया है।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली बच्चियों में प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया की छात्रा दृष्टि कुमारी को पेंटिंग, संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया है। वही, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया की छात्रा अम्बिका राय को विज्ञान प्रोजेक्ट, पेंटिंग व संगीत, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया की छात्रा हेमा को गायन, पेंटिंग व नृत्य, उच्च विद्यालय चंडीपुर पलासी की छात्रा उमा कुमारी को गायन, नृत्य व नाटक, जयप्रकाश नगर केजीबीवी की छात्रा इमराना प्रवीण को शिक्षा,
उच्च विद्यालय चंडीपुर पलासी की छात्रा उमा कुमारी को गायन, नृत्य व नाटक, केजीबीवी जयप्रकाश नगर की छात्रा रानी कुमारी को पेंटिंग, प्लस टू एकेडमी फारबिसगंज की छात्रा स्वीटी कुमारी व नैना कुमारी को कराटा, उच्च विद्यालय चंडीपुर पलासी की छात्रा आस्था कुमारी को नृत्य, केजीबीवी जितवारपुर अररिया की छात्रा नेहा कुमारी को रंगोली निर्माण व चित्रकला, केजीबीवी जितवारपुर अररिया की छात्रा सोनम कुमारी को गायन, उ0 मा0 विद्यायल मदनपुर पश्चिम की छात्रा क्रमशः काजल कुमारी को चित्रकला, संध्या कुमारी को नृत्य व एकरा खातून को गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया है।
वही, बार एसोसिएशन अररिया की ओर से अनुसंशित विधि के क्षेत्र में प्रमुख योगदान करने वाली विधि छात्रा सुलोचना कुमारी व जिला अधिवक्ता संघ की ओर से अनुसंशित विधि छात्रा अंशु प्रिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
मंच संचालन अधिवक्ता विनीत प्रकाश ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने की। मौके पर बच्चियों के अभिभावक व स्कूल टीचर मौजूद रहे।























