नजरिया न्यूज (विकास प्रकाश), अररिया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अररिया में आज जिला पदाधिकारी सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समिति की महत्वपूर्ण बैठक 15 अक्टूबर को आयोजित की गई।
बैठक में विद्यालय के समग्र विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, स्वच्छता व्यवस्था एवं आधारभूत संरचना से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर में अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण तथा छात्रों में नैतिक मूल्यों के संवर्धन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाए ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सके।
बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। जिला पदाधिकारी ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन भी प्रदान किया।
बैठक में समिति के सभी सदस्य, अभिभावक प्रतिनिधि एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।























