वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 14अक्टूबर। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायतों में कार्यालय सहायकों की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान हैं। ऐसे कर्मी अपनी हाजिरी बनवाने में भी सफल हो रहे हैं। यह जानकारी वीडियो कार्यालय के सूत्रों ने दी और बताया कि
कार्यपालक सहायक ग्राम पंचायत डेरामारी श्रीमती गुड़िया कुमारी ग्राम पंचायत कार्यालय में लगातार अनुपस्थित चल रहीं हैं। ग्राम पंचायत के लोग वहां का आरटीपीएस केंद्र बंद रहने से प्रतिदिन वापस लौट रहे हैं। वहीं वृद्धजन जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र और अनेक प्रकार के कार्यों के लिए भटक रहे हैंं।
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने भी बताया कि कार्यलय सहाक श्रीमती गुड़िया कुमारी ग्राम पंचायत कार्यालय में अनुपस्थित रहतीं हैं।
=कोट =
ऐसे कार्यपालक सहायक और सभी पंचायत कर्मी जो ग्राम पंचायत कार्यालय में पदस्थापित हैं और वह ग्राम पंचायत कार्यालय में आयेंगे ही नहीं तो फिर पंचायत सरकार भवन,कार्यालय और अन्य ताम झाम किस लिए! मुझे अनुभव हो रहा है की पंचायत कर्मी पंचायत के लोगों के लिए लिए उत्तरदायी नहीं हैं!
मुखिया शाहबाज आलम, ग्राम पंचायत राज डेरामारी, कोचाधामन
लोगों ने यह भी बताया:ग्राम पंचायत कार्यालय आए बिना कार्य किए बिना,सूचना दिए बिना वे अनुपस्थित रहतीं हैं।
फिलहाल उनकी उपस्थिति का विवरण सीधे प्रखंड कार्यालय में जमा किया जा रहा है । विगत कई माह से यह सिलसिला चल रहा है। वेतन का भुगतान जारी है!
=कोट =
ऐसे कार्यपालक सहायक और सभी पंचायत कर्मी जो ग्राम पंचायत कार्यालय में पदस्थापित हैं और वह ग्राम पंचायत कार्यालय में आयेंगे ही नहीं तो फिर पंचायत सरकार भवन,कार्यालय और अन्य ताम झाम किस लिए! मुझे अनुभव हो रहा है की पंचायत कर्मी पंचायत के लोगों के लिए लिए उत्तरदायी नहीं है!
मुखिया शाहबाज आलम, ग्राम पंचायत राज डेरामारी, कोचाधामन























