नजरिया न्यूज (विकास प्रकाश), अररिया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र निर्वाचन व्यय की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आज व्यय प्रेक्षक श्री आवेश तितरमारे एवं श्री दिनेश जांगिड़ की अध्यक्षता में अररिया जिले में गठित ATs, AEOs, VVTs, FSTS, SSTs, Excise Team एवं सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ डीआरसीसी सभागार, अररिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार भी उपस्थित थे।
बैठक में दोनों व्यय प्रेक्षकों द्वारा निर्वाचन व्यय की सतत निगरानी, व्यय सीमा के अनुपालन, अभ्यर्थियों के व्यय अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया और रिपोर्टिंग तंत्र को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गये।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी टीमें समन्वित रूप से कार्य करें और किसी भी प्रकार की शिकायत या संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अररिया द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाय। उन्होंने कहा कि व्यय निगरानी से संबंधित सभी पदाधिकारी को अपने निर्धारित कार्यों को समयबद्ध संपन्न करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और निर्बाध ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक के अंत में व्यय प्रेक्षकों ने सभी टीमों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन अवधि में सतर्कता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करेंगे, जिससे जिले में आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय नियंत्रण की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
















